परिया पोखर स्थित मुहल्ले के एक घर व दुकान में हुई चोरी
परिया पोखर स्थित मुहल्ले के एक घर व दुकान में हुई चोरी
लखीसराय. कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड 30 में परिया पोखर के समीप अज्ञात चोरों ने एक घर व दुकान में हजारों के समान व नकद राशि चुरा ली. लोगों को चोरी होने की जानकारी अहले सुबह में हुई. गृहस्वामी रामशरण यादव की पत्नी मिनती देवी ने बताया कि वह घर के नीचे वाला रूम में सोया हुआ था. सुबह जब चार बजे उनकी नींद खुली तो वह ऊपर वाले रूम की सफाई करने पहुंची तो देखा कि समान सब बिखरा पड़ा हुआ है. उनके पोते का बैग फेंका हुआ था. घर का अन्य समान भी बिखरा पड़ा था. उसने बहू को जगाया तो बैग से नकद पांच हजार रुपये गायब था. उसके पुत्र का कुछ समान भी चोरी हो गया. इधर, परिया पोखर से सटे एक पान दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो हजार नकद व आठ हजार का दुकान का समान चोरी कर ली. दुकानदार व दामोदरपुर निवासी महेंद्र साव के पुत्र धीरज साव ने बताया कि उन्हें दुकान में चोरी होने की खबर मुहल्ले के लोगों द्वारा दी गयी दुकान पहुंचा तो ताला टूटा हुआ पाया एवं समान गायब पाया. दोनों पीड़ित द्वारा कबैया थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पीड़ित परिजन के अनुसार अज्ञात चोर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
