श्राद्ध कर्म में कट्टा लहरा कर डांस कर रहा था युवक, गिरफ्तार
पिपरिया व सूर्यगढ़ा थाने की पुलिस ने दो जगहों से कट्टा व कारतूस के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया
वलीपुर गांव से एक किशोर को भी कट्टा व दो कारतूस के साथ किया निरुद्ध
सूर्यगढ़ा.
पिपरिया व सूर्यगढ़ा थाने की पुलिस ने दो जगहों से कट्टा व कारतूस के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में सैदपुरा पंचायत के सुरजीचक गांव में एक व्यक्ति श्राद्ध कार्यक्रम में कट्टा लहरा कर डांस कर रहा था. जिसकी सूचना मिलने के बाद रविवार एवं सोमवार के बीच रात 2:55 बजे पुलिस ने सुरजीचक मध्य विद्यालय के से गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मामले में पुलिस ने सुरजीचक गांव के रहने वाले वाल्मीकि राम के पुत्र धर्मराज कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कट्टा एवं एक कारतूस जब्त किया गया. थानाध्यक्ष के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 275/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह के नेतृत्व में पिपरिया थाना की पुलिस ने वलीपुर गांव से एक देसी पिस्टल एवं दो कारतूस के साथ इसी गांव के रहने वाले एक किशोर को निरुद्ध किया है. मामले को लेकर एएसआई भोला ठाकुर द्वारा पिपरिया थाना में कांड संख्या 83/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
