दो दिन से युवक लापता, मौत की पुष्टि नही

दो दिन से युवक लापता, मौत की पुष्टि नही

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 27, 2025 9:34 PM

लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड 20 किऊल बस्ती से एक युवक दो दिनों से लापता है. इसको लेकर परिजनों ने थाना में आवेदन दिया. कृष्ण महतो की पत्नी रूना देवी ने आवेदन सौंपते समय बताया कि बीते 25 अगस्त की रात करीब 10 बजे उनके 26 वर्षीय पुत्र पुत्र सिंकदर कुमार के मोबाइल पर किसी का फोन आया. वह वापस आने की बात कह, घर से निकला, लौटकर नही आया. परिजन द्वारा उसके मोबाइल नंबर पर काल करने पर स्वीच ऑफ बता रहा है. महिला ने बताया कि तीन दिन बीतने के बाद भी पुत्र का नही लौटने से अनहोनी का भय सता हा है. थानाध्यक्ष से लापता पुत्र को बरामद कराने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है