बाइक सहित चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
चोटहा गांव में शनिवार की रात्रि करीब ढाई बजे दलान पर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर भाग रहे एक बाइक चोर को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया
रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत के चोटहा गांव में शनिवार की रात्रि करीब ढाई बजे दलान पर खड़ी बाइक का लॉक तोड़कर भाग रहे एक बाइक चोर को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि दूसरा चोर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार होने में सफल रहा. पकड़ाये चोर की पहचान नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत हरदिया गांव निवासी सुरेश पंडित के 25 वर्षीय पुत्र संटु कुमार उर्फ संटू पंडित के रूप में है. फरार चोर की पहचान लखीसराय जिला निवासी रंजन कुमार बताया गया है. चोर के पास से एक ग्लैमर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 46 एल-2361 है. जिसे पुलिस ने जब्त ली है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि जब्त की गयी बाइक चोरी का है या नहीं, जिसकी जांच की जा रही है. चोर के पास से एक मास्टर चाबी भी पुलिस ने बरामद की है. वहीं चोटहा निवासी भासो यादव के पुत्र जयद्रथ यादव के आवेदन पर मामला दर्ज कर चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
