पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया 24 व 25 अक्तूबर को होगी संपन्न
पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया 24 व 25 अक्तूबर को होगी संपन्न
मंत्रणा कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
पोस्टल बैलेट से स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने है सामूहिक जिम्मेदारी : डीएम
लखीसराय. बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के निमित्त पोस्टल बैलेट प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी. 167 सूर्यगढ़ा व 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया. इस दौरान डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि पोस्टल बैलेट भी मुख्य मतदान की तरह ही स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. किसी भी स्तर पर नियमों व प्रक्रिया की अवहेलना नहीं होनी चाहिए. पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया 24 व 25 अक्तूबर को संपन्न होगी. इसमें 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान दल उनके घर जाकर सुरक्षित ढंग से मतदान करायेगा. चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मी व पदाधिकारी जिला मुख्यालय में स्थापित अलग-अलग मतदान केंद्रों पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करेंगे. इस प्रक्रिया में एवीएससी, एवीपीडी व एवीसीओ श्रेणी के मतदाता भाग लेंगे. बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू नाथ, वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
