बड़हिया में 57 करोड़ की लागत से एसटीपी का हुआ शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत गया पहुंचे.
बड़हिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत गया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन्हीं परियोजनाओं में बड़हिया प्रखंड के जैतपुर पंचायत स्थित गढ़ टोला में बनने वाले लगभग 57 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का शिलान्यास भी वर्चुअल माध्यम से किया गया. बड़हिया नगर परिषद कार्यालय में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. वर्चुअल शिलान्यास के बाद अस्थायी शिलापट्ट का अनावरण जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र और डीडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद डेजी कुमारी, सुजीत कुमार सहित विभिन्न वार्ड पार्षद और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को नगर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ टीवी स्क्रीन पर सुना. स्थानीय लोगों ने उम्मीद जतायी कि एसटीपी के निर्माण से नगर की स्वच्छता और जल प्रबंधन व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
