अमरपुर में पांच दिवसीय झूलन मेला शांतिपूर्वक संपन्न

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर रामजानकी मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय झूलन मेला संपन्न हो गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 10, 2025 9:00 PM

मेदनीचौकी.

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर रामजानकी मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय झूलन मेला संपन्न हो गया. आयोजक जिला पार्षद सह जनसुराज के जिला अध्यक्ष अमित सागर के सौजन्य से मेला का आयोजन हुआ. उन्होंने बताया कि यहां के अमरपुर, मेदनीचौकी, देवघर, बंशीपुर, खावा, झपानी, पहाड़पुर, अवगिल, हुसैना तथा नदी कांही के करीब दर्जनभर गांव के श्रद्धालुओं ने मेला का शामिल हुए. झूलन मेला के दौरान गंगा आरती का भी भव्य आयोजन किया गया. बंशीपुर पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार ने बताया कि आखिरी रात झूलन मेला में भोजपुरी गायक आलोक का प्रोग्राम करवाया गया. जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने आगंतुक कलाकारों के गायकी का आनंद उठाया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि झूलन मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है