दो ट्रकों की टक्कर में चालक व दो उपचालक जख्मी

दो ट्रकों की टक्कर में चालक व दो उपचालक जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 7, 2025 5:52 PM

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर अलीनगर गांव में प्रभात होटल के समीप दो ट्रकाें की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे की है. जानकारी के मुताबिक फाइबर ब्लॉक ब्रिक्स लोड ट्रक लखीसराय की ओर से मुंगेर की ओर जा रही थी. दूसरी ट्रक सड़क के किनारे खड़ी थी. ट्रक का उपचालक गाड़ी में सोया था. मुंगेर की ओर से लखीसराय की ओर जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी खाली ट्रक को सामने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दोनों ट्रक के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में एक ट्रक के चालक के अलावा दोनों ट्रक का उपचालक जख्मी हो गया. ग्रामीण चिकित्सक के पास जख्मी का इलाज कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि लखीसराय की ओर जा रही खाली ट्रक चालक को झपकी लगने के कारण दोनों ट्रक में टक्कर हो गयी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है