मुख्य पार्षद ने केआरके मैदान में किया पौधारोपण

मुख्य पार्षद ने केआरके मैदान में किया पौधारोपण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 17, 2025 6:34 PM

लखीसराय. शहर के केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार की सुबह नगर परिषद के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने आधा दर्जन पौधरोपण किया. मुख्य पार्षद ने कहा कि पौधारोपण का मकसद पर्यावरण को हरा भरा से ओतप्रोत करना है. उन्होंने आम लोगों से इसे पौधारोपण अभियान के रूप में लेने की अपील की तथा कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण का संरक्षण होता है. इससे मानव जीवन सहित अन्य प्राणियों को स्वच्छ ऑक्सीजन मिलता है. उन्होंने लोगों से पौधारोपण और इसे संरक्षित करने के साथ नियमित रूप से सींचने की अपील की. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, नप सफाई अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं हिमांशु कुमार सहित अन्य सफाई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है