Lakhisarai: दर्दनाक सड़क हादसे में 20 साल के दो युवको की मौत, दो की हालत गंभीर
Lakhisarai Accident News: लखीसराय के दामोदरपुर–बिलौरी रोड पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Lakhisarai Road Accident News: लखीसराय नगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर–बिलौरी रोड पर रविवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
दो की मौत अन्य दो की हालत गंभीर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
20 साल के युवकों की मौत
मृतकों की पहचान ओफापुर गांव के रहने वाले नरेश यादव के 20 साल के बेटे संतोष कुमार और हीरा चौधरी के 20 साल के बेटे सूरज कुमार के रूप में हुई है. घायलों में बिलौरी गांव के रहने वाले साधो यादव के 50 साल के बेटे दयानंद यादव और करण यादव के 45 साल के बेटे लाल बाबू यादव शामिल हैं.
Also read: 20 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, एक्सप्रेस और राजधानी का बदला रुट और स्टॉपेज
मौके पार पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. तैयब भी अस्पताल पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गए. पुलिस के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
