मतगणना के बाद जिला प्रशासनिक अधिकारी ने ली चैन की सांस
लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा में पिछले छह नवंबर को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी सफलता दिखायी है.
पदाधिकारियों के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया चुनाव एवं मतगणना
दोनों विधानसभा में शांतिपूर्ण हुआ मतदान मतगणना
लखीसराय. चुनाव के बाद 14 नवंबर को मतगणना संपन्न कराकर जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों राहत को सांस ली है. लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा में पिछले छह नवंबर को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराकर जिला प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अपनी सफलता दिखायी है. वहीं 14 नवंबर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कार्य संपन्न कराया गया. मतगणना के दौरान किसी प्रकार के शोर शराबा कही भी देखने के लिए मिला मतगणना केंद्र परिसर एवं मतगणना केंद्र के इर्द गिर्द एक भी उम्मीदवार समर्थक को पुलिस प्रशासन फटकने नहीं दिया. मतगणना केंद्र के अलग बगल पारा मिलिट्री के जवानों को तैनात कर दिया गया. जिससे कि शांतिपूर्ण मतगणना कार्य संपन्न कराया गया. मतगणना के बाद दोनों विधानसभा के जीत चुके प्रत्याशी को सर्टिफिकेट देकर प्रशासनिक अधिकारी अपने अपने घर की और लौट पड़े, जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली. दोनों विधानसभा के विधायक पटना की ओर कूच किया है. संभवतः सोमवार तक सभी विधायक को पटना में शपथ दिलायी जायेगी. जिला प्रशासन पदाधिकारी की भूमिका चुनाव से अब मुक्त हो चुका है. अब अधिकारी अपने विभाग के कार्य संपन्न करने में जुट चुके है. पेंडिंग कार्य को सोमवार से निपटारा होना शुरू हो जायेगा. सभी अधिकारी अब चुनाव आयोग से मुक्त हो चुके है. कोई भी अधिकारी चुनाव आयोग के कार्रवाई के घेरे में नहीं है. जिससे कि प्रशासनिक अधिकारी इस अपनी सफलता मान रही है.
खालिकपुर गांव से पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तारसूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र में खालिकपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले रामस्वरूप यादव के पुत्र एनबीडब्लू वारंटी रंजीत यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद थाना लखीसराय के एक मामले में कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
—————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
