फरार प्रेमी युगल पुलिस के समक्ष हुए उपस्थित, युवक गिरफ्तार

फरार प्रेमी युगल पुलिस के समक्ष हुए उपस्थित, युवक गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 28, 2025 6:40 PM

सूर्यगढ़ा. कोनीपार गांव से बीते 24 अगस्त को फरार हुआ प्रेमी युगल आखिरकार गुरुवार को पुलिस दबाव के बाद मानिकपुर थाना में उपस्थित हो गया. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने जानकारी दी कि दोनों को लखीसराय कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है. इस मामले में पुलिस ने कोनीपार गांव निवासी ब्रजेश पटेल उर्फ बमबम के पुत्र सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ मानिकपुर थाना कांड संख्या 102/25 के तहत अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार, सोनू कुमार पर आरोप है कि उसने कोनीपार गांव की एक किशोरी को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर अपहरण किया था. पुलिस जांच में सामने आया कि फरारी के बाद दोनों ने शादी भी कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की आगे की जांच प्रक्रिया जारी है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है