लालू बस पड़ाव व आंबेडकर बस पड़ाव का टेंडर प्रक्रिया के लिए भेजा
लालू बस पड़ाव व आंबेडकर बस पड़ाव का टेंडर प्रक्रिया के लिए भेजा
लखीसराय. नगर परिषद के सभागार में सोमवार को नप सभापति अरविंद पासवान की अध्यक्षता में तथा उपसभापति शिव शंकर राम व नप ईओ अमित कुमार की उपस्थिति में नप बोर्ड की साधारण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि करते हुए बैठक में लिए गये सभी कार्य को प्रक्रिया में लाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में वार्ड पार्षद के द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किये गये, जिसपर सभापति ने सुनवाई करते हुए अपनी राय भी रखी. जिसे वार्ड पार्षद ने सही ठहराते हुए सभापति के निर्णय को स्वीकार किया. बैठक में पिछले बैठक के मुकाबले यह बैठक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि आंबेडकर बस पड़ाव विद्यापीठ चौक एवं लालू बस पड़ाव बाइपास रोड के टेंडर के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इस बार भी पिछले टेंडर की राशि के 10 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ाकर दोनों बस पड़ाव का टेंडर प्रक्रिया पूरी की जायेगी. बैठक में कहा गया कि नप कार्यालय में किसी तरह की किसी वार्ड से पब्लिक पिटिशन दिया जाता है तो उस वार्ड के वार्ड पार्षद के संज्ञान में देते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाय. जिससे कि लोगों की समस्या दूर हो सके. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वार्ड नंबर छह काली स्थान पेपर ब्लॉक एवं सामुदायिक भवन शौचालय की मरम्मती कार्य कराया जायेगा. बैठक में वार्ड पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्या को भी रखा. जिसे जल्द दूर करने का निर्णय लिया गया. कुछ वार्ड पार्षद वार्ड में कई तरह की योजनाओं की मांग की. जिसे अन्यान्य में योजनाओं को रखकर वार्ड में आवश्यक कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में प्रधान सहायक अवध कुमार, वार्ड पार्षद पार्वती देवी, शबनम कुमारी, शबनम बानो, सुनैना देवी, डॉ संतोष कुमार, हीरा साव, सुरेंद्र मंडल, अजीत कुमार गुप्ता, शोभा रानी, मंजू देवी, नीलम देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
