लालू एवं आंबेडकर बस पड़ाव का टेंडर नौ को

शहर के विद्यापीठ चौक स्थित आंबेडकर बस पड़ाव के लिए एक डीड एवं बायपास रोड स्थित लालू बस पड़ाव के लिए तीन डीड डाला गया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 6, 2025 8:10 PM

लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक स्थित आंबेडकर बस पड़ाव के लिए एक डीड एवं बायपास रोड स्थित लालू बस पड़ाव के लिए तीन डीड डाला गया है. नप ईओ अमित कुमार ने बताया की नौ सितंबर मंगलवार को 11:30 बजे संवेदक से टेंडर के लिए डॉक्यूमेंट्स लिया का सकता है. अपहरण का आरोपी गिरफ्तार लखीसराय. कवैया थाना पुलिस द्वारा शनिवार को अपहरण के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया बन्नूबगीचा निवासी गणपति मांझी के पुत्र सूरज मांझी पर कवैया थाना में अपहरण का मामला दर्ज था, जिसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है