किशोरी लापता, पिता ने दिया थाना को आवेदन

किशोरी लापता, पिता ने दिया थाना को आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 9:43 PM

लखीसराय. शहर के नई बाजार वार्ड नंबर 17 स्थित पचना रोड चांदनी चौक निवासी रामजी साव की पुत्री 17 वर्षीय शबनम कुमारी 10 फरवरी को गुम हो गयी. जिसको लेकर शबनम के पिता टिंकू साव ने कवैया थाना को एक आवेदन देकर कहा है कि 10 फरवरी को संध्या छह बजे उनकी पुत्री शौच के लिए निकली थी. जिसके बाद से वह गायब है. सगे संबंधी से पूछने पर वहां नहीं होने की बात कही जा रही है. उनकी पुत्री को खोजने को लेकर पुलिस कार्रवाई करें. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुत्री की गुमशुदगी को लेकर टिंकू साव द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है