ई-रिक्शा की ठोकर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत
ई-रिक्शा की ठोकर से बाइक सवार शिक्षिका की मौत
लखीसराय. न्यू पुलिस लाइन के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार शिक्षिका की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, 49 वर्षीय शिक्षक इंद्रभूषण सुमन अपनी 47 वर्षीय पत्नी सह मध्य विद्यालय बिल्लो की शिक्षिका परिणीता के साथ बाइक से स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने अचानक बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक सड़क पर गिर गयी. घटनास्थल पर शिक्षिका परिणीता की सिर के संवेदनशील हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण मृत्यु हो गयी. उनके पति इंद्रभूषण को हल्की चोटें आयी. प्रतिदिन की तरह शिक्षक इंद्रभूषण अपनी पत्नी को स्कूल छोड़कर अपने विद्यालय सिकंदरा जाते थे. शिक्षिका के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद कवैया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर लिया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. परिवार और शिक्षक समाज में इस घटना से शोक की लहर है. दुर्घटना में शिक्षिका की अचानक मौत से बच्चों और सहकर्मियों में गहरा दुख व्याप्त है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
