50 लाख रुपये ठगी व शारीरिक शोषण मामले में शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस ने कजरा बाजार से ठगी के एक मामले में एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 22, 2025 6:44 PM

सूर्यगढ़ा. पुलिस ने कजरा बाजार से ठगी के एक मामले में एक सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सूर्यगढ़ा के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि में पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के काजी टोला के रहने वाले मिट्ठू तांती के पुत्र अबोध कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अबोध कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोसघानी में शिक्षक है. उसके खिलाफ एक शिक्षिका ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 223/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया गया है कि अभियुक्त द्वारा जमीन वह घर दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी व शारीरिक शोषण किया गया. शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है