कला महोत्सव में बड़हिया नवोदय के छात्रों का जलवा
कला महोत्सव में बड़हिया नवोदय के छात्रों का जलवा
बड़हिया. समस्तीपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय कला उत्सव 2025 में लखीसराय जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इस प्रतियोगिता में कटिहार क्लस्टर के 20 नवोदय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. विभिन्न सांस्कृतिक, कला एवं संगीत विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बड़हिया विद्यालय के वर्ग नौ के छात्र आयुष कुमार ने बांसुरी वादन में बेहतरीन प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान हासिल किया. उनकी मधुर बांसुरी की धुन पर उपस्थित दर्शकों और निर्णायकों ने जमकर सराहना की.
अदिति को मिला शास्त्रीय गायन में सम्मान
विद्यालय की वर्ग 11 की छात्रा अदिति सिंह ने शास्त्रीय गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. अदिति की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय के संगीत शिक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों शुभम कुमार, देवराज एवं वैष्णवी द्वारा प्रस्तुत सद्भावना गीत को निर्णायकों ने मेरिट प्राइज से नवाजा. उनकी प्रस्तुति ने कार्यक्रम में सौहार्द और सकारात्मकता का संदेश दिया.दो दिनों तक चले इस सांस्कृतिक महोत्सव में कटिहार क्लस्टर के 20 विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, लोकगीत, वादन, चित्रकला, नाटक और शास्त्रीय संगीत जैसे विविध कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखायी.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्सवधर्मी माहौल में डूबा रहा. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को टीएन शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. अब सभी विजेता प्रतिभागियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो 29 अगस्त को पुरुलिया में आयोजित होगी. विद्यालय के प्राचार्य नवीन सिन्हा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
