आधा दर्जन थानाध्यक्ष का एसपी ने किया तबादला

आधा दर्जन थानाध्यक्ष का एसपी ने किया तबादला

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 17, 2025 6:59 PM

लखीसराय. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जिले के आधा दर्जन थानाध्यक्षों का तबादला किया है. एसपी अजय कुमार ने बताया कि कुछ नये पुलिस कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी गयी है तथा कुछ थानाध्यक्षों को दूसरे थाना में थानाध्यक्ष बनाये गये हैं. स्थानांतरित थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारियों में मद्य निषेध कोषांग में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक अमित कुमार-1 को कवैया थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार को कजरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं रामगढ़ चौक थाना के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित को उसी प्रखंड के तेतरहाट थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि पीरीबाजार में ही कनीय अवर निरीक्षक पद पर तैनात रोहित कुमार को प्रमोट करते हुए उसी थाना का थानाध्यक्ष बना दिया गया है. इसी तरह बड़हिया थाना में कनीय अवर निरीक्षक के रूप में पदस्थापित रंधीर कुमार को मानिकपुर का थानाध्यक्ष, तेतरहाट थाना के कनीय अवर निरीक्षक मंटू कुमार को रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार रंजन को कजरा थानाध्यक्ष पद से स्थानांतरित कर प्रभारी मद्य निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय बनाया गया है. जबकि तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा को तकनीकी शाखा पुलिस कार्यालय, पीरीबाजार थानाध्यक्ष निरज कुमार को कनीय अवर निरीक्षक पद पर बड़हिया व मानिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी को कनीय अवर निरीक्षक के पद पर कवैया थाना भेजा गया है. अमहरा थाना के कनीय अवर निरीक्षक महेश कुमार को रामगढ़ चौक थाना में कनीय अवर निरीक्षक पद भेजा गया है. सभी पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर अपने नव पदस्थापित स्थल पर योगदान कर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है