कजरा जंगल में हथियार व नक्सली वर्दी बरामद

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कई संदिग्ध सामान बरामद किये गये

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 4, 2025 7:05 PM

एसपी के निर्देश पर एसएसबी व पुलिस की कार्रवाई

-अज्ञात नक्सलियों पर किया गया मामला दर्ज

सूर्यगढ़ा/कजरा. प्रखंड के कजरा थाना क्षेत्र स्थित शीतला कोड़ासी जंगल में गुरुवार को एसएसबी कजरा, कजरा थाना पुलिस, बीएमपी बल व एसटीएफ पीरी बाजार की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा कई संदिग्ध सामान बरामद किये गये. तलाशी के दौरान गहरे जंगल से एक जीर्ण-शीर्ण राइफल, 14 पाइप, एक चाकू विथ कवर, तीन वर्दी और छह राइफल सीलिंग सहित कई सामग्री बरामद हुई. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि यह सामान नक्सली गतिविधियों में उपयोग के उद्देश्य से छिपाया गया था. इस संयुक्त कार्रवाई का नेतृत्व एसएसबी कजरा के इंस्पेक्टर राजेश कुमार, कजरा थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, एसआई रविशंकर कुमार के साथ बीएमपी और एसटीएफ बल रणनीतिक घेराबंदी और सटीक लोकेशन की जानकारी के आधार पर टीम ने तलाश अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया. एसएसबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलते ही टीम को तुरंत सक्रिय किया गया और जंगल में छिपाये गये हथियार एवं अन्य सामान का पता लगाकर उसे कब्जे में लिया गया. यह बरामदगी क्षेत्र में सक्रिय नक्सली नेटवर्क पर बड़ी चोट के रूप में देखी जा रही है. इस मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 142/25 दर्ज किया गया है, जिसमें अज्ञात नक्सलियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस व बीएमपी बल अब हथियारों के स्रोत, इनके उपयोग और इन्हें छिपाने वालों की पहचान के लिए विस्तृत जांच में जुटे हैं. प्रशासन ने इस सफल अभियान को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है और आसपास के इलाकों में गश्त व सतर्कता बढ़ा दी गयी है

———————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है