छह लीटर शराब के साथ तीन तस्कर व पांच पियक्कड़ गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को जिले के अलग-अलग जगहों से छह लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर व पांच पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 4, 2025 5:41 PM

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को जिले के अलग-अलग जगहों से छह लीटर देसी शराब के साथ तीन तस्कर व पांच पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बीघा से राजेंद्र कुमार की की पत्नी सोनी देवी को डेढ़ लीटर, कजरा के मलिया टांड़ से नगरदार टांड़ निवासी संजीवन बिंद की पत्नी रजनी देवी को दो लीटर शराब व बालसुंद बिंद की पत्नी फुजो देवी को ढाई लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा नोनगढ़ निवासी लीला साव के पुत्र प्रदीप साव, बिरंची मंडल के पुत्र सूबेलाल मंडल, बड़हिया से जागो चौधरी के पुत्र मुन्ना कुमारी, काजो महतो के पुत्र जागो महतो व जगदीश मांझी के पुत्र बबलू मांझी को पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ——————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है