वार्ड पार्षद आम सभा कर नप कार्यालय में योजना करायेंगे उपलब्ध
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सदस्यों को आम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन कर कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए सभी वार्ड पार्षद को निर्देश दिया गया है
-गुरुवार से सभी वार्ड पार्षद को आम सभा का आयोजन करने को लेकर भेजा जा रहा है पत्र
-शनिवार तक सभी वार्ड पार्षद को अपने-अपने वार्ड में कर लेना है आम सभा का आयोजन
लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सदस्यों को आम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन कर कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए सभी वार्ड पार्षद को निर्देश दिया गया है. सभापति अरविंद पासवान एवं नप ईओ रमण कुमार के संयुक्त आदेश के अनुसार सभी वार्ड पार्षद को पत्र भेजा गया है. सभी वार्ड पार्षद को दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह तक वार्ड में आम सभा का आयोजन कर योजनाओं को लेकर नगर परिषद को उपलब्ध कराना है. पिछले दो माह से अधिक दिन तक एसआईआर एवं चुनाव कार्यों को लेकर नगर परिषद के सभी विकास कार्य की गति धीमी हो चुकी थी. जिसके कारण वार्ड पार्षद के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा था. लोगों का मानना है कि वार्ड पार्षद अपनी स्वार्थ के कारण मोहल्ले का विकास नहीं होने दे रहे हैं. वार्ड पार्षद जब लोगों की बात नप सभापति के समक्ष रखी तो नप ईओ को इस बात से अवगत कराया गया. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी वार्ड पार्षद से उनके वार्ड की समस्या को समाधान के लिए उनसे योजना लिया जाय. जिससे कि लोगों की समस्या का समाधान हो सके. इसके लिए एक संयुक्त आदेश जारी कर कहा गया कि सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड की योजनाओं को सूचीबद्ध भेजें जिससे कि लोगों की समस्या का समाधान मिल सके.बोले सभापति
सभापति अरविंद पासवान ने बताया कि विकास कार्य के लिए सभी वार्ड पार्षद से योजनाओं की मांग की गयी है. इस माह के अंत तक सभी वार्ड पार्षद आम सभा का योजनाओं को चयनित कर कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे. जिसके बाद बजट के अनुसार कार्य का आदेश दिया जायेगा.———————————————————————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
