रामगढ़ चौक प्रखंड में आज लगेगा रोजगार मेला

बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने एवं उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन पांच दिसंबर 2025 यानी शुक्रवार को होगा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 4, 2025 6:00 PM

लखीसराय. बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने एवं उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन पांच दिसंबर 2025 यानी शुक्रवार को होगा. कार्यक्रम रामगढ़ चौक प्रखंड स्थित प्राथमिक उर्दू विद्यालय के प्रांगण में किया गया है. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका लखीसराय द्वारा किया जा रहा है. जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार डीएम मिथिलेश मिश्र ने रोजगार सह मार्गदर्शन मेला के उद्घाटन करने की सहमति प्रदान की है. रोजगार मेला में सिक्युरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, रिटेल, लॉजिस्टिक स्टाफ, डाटा ऑपरेटर, फार्मा और आदि विभिन्न पदों के लिए मेला का आयोजन जा रहा है. रोजगार सह मार्गदर्शन योजना के लिए आठवीं पास से लेकर बीए तक के योग्यता रखने वाले बेरोजगार युवक-युवतियां पात्र होंगी. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनीता कुमारी ने बताया कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 10 कंपनियों को रोजगार और मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से स्टॉल उपलब्ध कराया गया है. जिसमे टाटा मोटर्स, आमघने प्राइवेट लिमिटेड, अवसर, शिवशक्ति एग्रीटेक, एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड्स, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ब्लिंकिट, डीसीएम टेक्सटाइल, एलएंडजे स्किल्स और एलआईसी जैसी कंपनियां आ रही हैं. ———————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है