चैलेंजर ट्रॉफी: दो लीग मैच में मुंगेर ने सूर्यगढ़ा व अलीनगर को किया पराजित

अमरपुर खेल मैदान में गुरुवार को आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का आज तीसरा दिन दो मुकाबले खेले गये

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 4, 2025 6:44 PM

मुंगेर के विकाश ने 34 गेंद 104 रनों की खेली शतकीय पारी

आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्रटोला द्वारा खेल कि किया जा रहा आयोजन

मेदनीचौकी. अमरपुर खेल मैदान में गुरुवार को आदर्श क्रिकेट क्लब देवघरा चंद्र टोला द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी का आज तीसरा दिन दो मुकाबले खेले गये. जिसमें मुंगेर ने सूर्यगढ़ा व अलीनगर को हराया. मुकाबला शास्त्रीनगर मुंगेर बनाम अयनांश स्पोर्ट्स सूर्यगढ़ा के बीच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए मुंगेर की टीम ने 12 ओवर के मैच में विकाश के शानदार और टूर्नामेंट का दूसरा शतक के बदौलत 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें विकाश 34 गेंद में ताबड़तोड़ 104 रन नाबाद रहकर शतकीय पारी खेली. जबकि रोमी 28 रन, साहिल ने 35 रन बनाये. वहीं गेंदबाजी में सूर्यगढ़ा की टीम के सारे बॉलर महंगे साबित हुए. विक्की, जोगी को 2-2 विकेट मिला. जबकि निक्कू व बंटी ने एक-एक विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूर्यगढ़ा की टीम ने भी तेज शुरुआत की, सूर्यगढ़ा की ओर से अयनांश सूर्यगढ़ा की टीम की तरफ नीतिन ने ताबड़तोड़ 77 रन बनाया और आकाश ने 40, विक्की 24 रन बनाये और अपने टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास कर 172 रन ही बना पाया, फिर भी 21 रन से मैच हार गयी. गेंदबाजी में रोमी ने शानदार 4 विकेट लिया और विकास को 2 विकेट मिला. और 8 विकेट खोकर मात्र 174 रन ही बना पायी. वहीं दूसरे मैच में मुंगेर का सामना अलीनगर की टीम से हुआ, इस मैच में भी मुंगेर पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में मुंगेर ने छह विकेट के नुकसान पर 195 रनों पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. जिसमें गगन ने 11 छक्कों की मदद से 79 रनों की तेज पारी खेली. वहीं लिंगा ने अंतिम ओवर में लगातार 6 छक्के के सहारे 13 बॉल में 44 रन बनाया. सद्दाम ने भी 25 रन बनाया. बोलिंग में अलीनगर के तरफ से छोटू और अमन को 2-2 विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अलीनगर एक समय बिना विकेट के 5 ओवर में 100 रन बना चुकी थी. जैसे ही ओपनिंग जोड़ी टूटी फिर अलीनगर की पारी लड़खड़ा गयी और 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पे 175 रन ही बना पायी. बोलिंग में मुंगेर की तरफ से गगन ने 2 ,सद्दाम एक और इमाम को 2 विकेट मिला. इस तरह से मुंगेर ने 31 रन से मुकाबला जीत लिया. आयोजक सुधांशु पांडेय, स्कोरर विवेक,अंपायर हनी व पीयूष थे.

—————————————————————————

फोटो 1 – उत्साहित विजेता टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है