एसपी ने लगाया जनता दरबार

एसपी ने लगाया जनता दरबार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 12:17 AM

लखीसराय. एसपी अजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार की अपराह्न जनसुनवाई के दौरान आये दर्जनों लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान जो लोग अपनी समस्या लेकर आये उसके निपटारे के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदन को संबंधित थानाध्यक्ष के निष्पादन हेतु भेजने का निर्देश अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारी को दिया गया. एसपी के द्वारा लगातार आम लोगो से मिलकर उनकी समस्या का निष्पादन किया जाता है. एसपी ने बताया की समस्या के त्वरित निवारण हेतु संबंधित थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही एसपी ने बताया कि वे प्रतिदिन लोगों से मिलते हैं तथा उनकी शिकायत सुनते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है