शराब के साथ पांच तस्कर व 14 शराबी गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 30 लीटर देसी शराब के साथ पांच तस्कर व 14 शराबी को गिरफ्तार किया गया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 26, 2025 5:57 PM

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से 30 लीटर देसी शराब के साथ पांच तस्कर व 14 शराबी को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल स्टेशन के पास से वैशाली जिला के हजपुरवा वार्ड नंबर तीन निवासी बुदेला राय के पुत्र ब्रजेश कुमार को 7.410, बासुदेव राय के पुत्र चंदन राय को 4.500, उमेश राय के पुत्र दिलीप कुमार को 6.300, शिवजी राय के पुत्र राजेश कुमार को 7.500 तथा पटना जिला के मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी रामानंद राय के पुत्र विकाश कुमार को 4.500 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के पास से मो जाफर के पुत्र मो शानू, मो राजू के पुत्र मो साहब, इंगलिश मुहल्ला से शिवा मांझी के पुत्र गोगल मांझी, चितरंजन रोड से बटोरन शर्मा के पुत्र अर्जुन शर्मा, संतर मुहल्ला से छोटी दरगाह निवासी मो हुसैन कुरैशी के पुत्र मो जावेद कुरैशी, मो युनुस के पुत्र मो अफताब, पुरानी बाजार निवासी सरयुग साव के पुत्र सूरज कुमार, धर्मरायचक निवासी परमेश्वर साव के पुत्र रवि कुमार, सूर्यगढ़ा बाजार से भवानीपुर वार्ड नंबर एक निवासी राजकुमार दास के पुत्र संदीप कुमार, शिवशंकर सिंह के पुत्र मनखुश कुमार तथा बड़हिया से बेगूसराय जिला के बिहट निासी जयप्रकाश सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार, रंजीत कुमार सिंह के पुत्र अनिमेश कुमार व आनंदी साह के पुत्र विवेक कुमार को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है