बड़हिया रेलवे पुल के नीचे से शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार की शाम को 7.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 7, 2025 7:44 PM

बड़हिया.

स्थानीय थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम को 7.5 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान धीराडाड़ गांव निवासी चिंटू सिंह के पुत्र निक्की कुमार के रूप में है. बड़हिया थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ बिहार उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है