बिहार महिला कबड्डी लीग के लिए बड़हिया की सात बेटियों का हुआ चयन

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पहली बार बिहार महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 6:08 PM

बड़हिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा पहली बार बिहार महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया गया है. जिसके लिए बीते दिनों संपन्न हुए चयन प्रक्रियाओं में प्रदेश भर से कुल 90 बालिकाओं का चयन किया गया था. भारतीय महिला कबड्डी स्पर्धा की चर्चित खिलाड़ी व कोच कविता सिल्वम की देखरेख में हुए इस चयन सूची में बड़हिया, लखीसराय की ओर से सात खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बूते जगह बनाने में सफलता पायी थी. इन चयनित 90 खिलाड़ियों के लिए कुल छह टीमें तैयार की गयी है. जिनका 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर 25 मई से आठ जून तक होना निश्चित हुआ है. जिसमें शामिल होने सभी खिलाड़ी शुक्रवार को प्रस्थान कर गये. इसकी जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ के सचिव शंभू कुमार और जगदंबा कबड्डी क्लब के कोच शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि तैयार किये गये छह टीमों का आवासीय प्रशिक्षण प्रदेश के भिन्न भिन्न जिलों में आयोजित हो रहे कैंप में होगा. यह कैंप पटना, नालंदा, गया, सारण, सिवान और मुजफ्फरपुर में हो रहे हैं. लखीसराय की ओर से बड़हिया से शामिल सभी सात खिलाड़ियों को अलग अलग टीमों में जगह मिली है. जहां वे देश के सिद्धहस्त कोच के देखरेख में अपनी प्रतिभाओं को और ज्यादा निखार पायेंगे. बड़हिया से चयनित खिलाड़ियों में आशिका शांडिल्य, अंजली कुमारी, आंचल कुमारी, लवली कुमारी, श्रेया कुमारी, प्रीति कुमारी और राजनंदिनी कुमारी शामिल हैं. बता दें कि इस 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी खिलाड़ियों के बीच पुनः सात दिवसीय (10 से 16 जून) अभ्यास मैच का आयोजन किया जाना है. जो पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होना निर्धारित है. बिहार की ओर से गठित होने वाले महिला कबड्डी के टॉप टीम में जगह पक्की कर पाने के लिए सभी खिलाड़ी अपना शत-प्रतिशत देने और आयोजित कैंप में अत्यधिक सीखने के लिए प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version