जमीन संबंधित समस्याओं के सुधार को ले लगाया गया शिविर
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के आदेश अनुसार राजस्व महा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
लाखोचक व कछुआ में लगा राजस्व महाअभियान शिविर
चानन. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के आदेश अनुसार राजस्व महा अभियान के तहत पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया. चानन प्रखंड के लाखोचक पंचायत के पंचायत सरकार भवन एवं संग्रामपुर पंचायत के कछुआ कोड़ासी के पत्तल उद्योग भवन में शिविर का आयोजन किया गया. राजस्व महा अभियान के जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि लाखोचक पंचायत में सभी मिलकर 34 आवेदन प्राप्त हुआ. जबकि संग्रामपुर पंचायत में 10 आवेदन प्राप्त हुआ. उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को अपनी जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर महीनों का चक्कर न काटना ना पड़े. उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द निष्पादन किया जायेगा. मौके पर संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक सचिन कुमार, कर्मचारी रवि शंकर प्रसाद के अलावे अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
