सीओ व नप ईओ से अतिक्रमण पर रोक लगाने की गुहार

सीओ व नप ईओ से अतिक्रमण पर रोक लगाने की गुहार

By SANJIT SHUKLA | December 8, 2025 6:14 PM

लखीसराय. शहर के वार्ड नंबर आठ निवासी डॉ सत्यनारायण भारती ने किऊल नदी पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है. साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम, डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त को भी प्रेषित किया है. जिसमें डॉ भारती ने कहा कि उनके घर के बिल्कुल पीछे बहने वाली किऊल नदी के किनारे और नदी की धारा में उनके पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से मिट्टी भरकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. डॉ भारती ने कहा है कि इस अवैध भराई और निर्माण से नदी का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो रहा है, साथ ही उनके घर के पीछे का क्षेत्र भी अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है. उन्होंने आशंका जताई है कि यह निर्माण आगे चलकर जलजमाव, बाढ़ जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म दे सकता है. उन्होंने एसडीएम से तत्काल हस्तक्षेप कर किऊल नदी पर किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने तथा नदी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. डॉ भारती ने आवेदन की प्रतिलिपि लखीसराय थानाध्यक्ष लखीसराय को भी भेजी है, ताकि प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है