24 वर्षों का दो लाख 81 हजार 140 रुपये का दिया लगान

Rent paid for 24 years was Rs 281140

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 29, 2025 5:59 PM

लखीसराय. पिपरिया से भू-लगान का नोटिस प्राप्त होने के उपरांत पिपरिया प्रखंड के रामचंद्रपुर निवासी बमबम सिंह के द्वारा अनुपालन करते हुए उन्होंने जमाबंदी को आधार से लिंक कराते हुए 24 वर्षो का बकाया लगान चुकाया. उन्होंने कुल दो लाख 81 हजार 140 रुपये लगान जमा करके उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य किये हैं. इस सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य से उन्होंने सभी सरकारी लाभों यथा-भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र जिसके द्वारा केसीसी, कृषि यंत्र, सर्वे का लाभ, कृषि अनुदान की राशि, भूमि का क्रय-विक्रय, नामांतरण इत्यादि जैसे लाभों को एवं आधार लिंक के द्वारा जमाबंदी संबंधित समय-समय पर सूचना प्राप्त करना से संबंधित सुगमता का मार्ग प्रशस्त कर लिया है. जिले में भू लगान नोटिस के बाद लगान चुकाने वाले बमबम सिंह पहले व्यक्ति हैं. ————— रविवार को भी होगा बिजली बिल जमा लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार बिजली ऑफिस सहित विभिन्न प्रखंड कार्यालय में राजस्व संगठन को लेकर बिजली बिल जमा रविवार को भी लिया जायेगा. कार्यपालक अभियंता सुमन सौरव ने बताया कि रविवार और सोमवार 30 और 31 मार्च को बिजली विभाग के सभी काउंटर खुले रहेंगे. जहां आकर उपभोक्ता बिजली बिल जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है