पुरानी बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

स्थानीय नगर परिषद के द्वारा शुक्रवार को पुरानी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 12, 2025 5:40 PM

एक दुकान से एक हजार रुपये वसूला गया जुर्माना

शहीद द्वार से जिप अध्यक्ष के आवास तक चलाया गया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

लखीसराय. स्थानीय नगर परिषद के द्वारा शुक्रवार को पुरानी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान फुटपाथ को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का समान हटाकर चेतावनी दी गयी. कहा गया कि फुटपाथ पर अगर अतिक्रमण किया गया तो दुकानदारों का समान जब्त किया जायेगा साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूल की जायेगी. पुरानी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान पहली बार चलाया गया. जिसके कारण अधिकांश दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक दुकानदार से एक हजार रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया. इस अभियान में स्वच्छता पदाधिकारी नीतीश कुमार सिन्हा, नक्शा प्रभारी वीरेंद्र कुमार, सहायक टैक्स जमादार विजय कुमार, आदेशपाल कार्यानंद प्रसाद व टाउन थाना की पुलिस भी मौजूद थे.

————————————————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है