शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से मतगणना संपन्न कराना होगी प्राथमिकता
शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से मतगणना संपन्न कराना होगी प्राथमिकता
लखीसराय में मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न, एसपी ने दी चुनावी ड्यूटी पर बधाई 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर अधिकारियों के साथ विशेष रणनीति तैयार लखीसराय. पुलिस लाइन स्थित सभागार में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बिहार विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आगामी 14 नवंबर 2025 को होने वाली वोटों की गिनती को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता होगी. इसको लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ विशेष रणनीति तैयार की गयी. गोष्ठी के दौरान विगत माह में दर्ज हुए विभिन्न कांडों की समीक्षा की गयी. एसपी ने महत्वपूर्ण मामलों का चयन कर उनके स्पीडी ट्रायल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही गंभीर कांडों के शीघ्र निष्पादन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में एसडीपीओ शिवम कुमार, साइबर डीएसपी अजीत चौहान, यातायात डीएसपी अजय कुमार सहित टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम, कजरा थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
