बड़हिया की भूमि को गैरमजरूआ घोषित किये जाने खिलाफ आंदोलन की तैयारी

बड़हिया की भूमि को गैरमजरूआ घोषित किये जाने खिलाफ आंदोलन की तैयारी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 16, 2025 8:24 PM

बड़हिया. बड़हिया की भूमि को गैरमजरूआ घोषित किये जाने के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर है. कृषि विकास समिति की ओर से इस फैसले के विरोध में आंदोलन की तैयारी तेज कर दी गयी है. इसी कड़ी में रविवार को कृष्ण चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में ग्रामीणों और समिति के पदाधिकारियों की पांचवीं बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर से प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों को आंदोलन से जोड़ा जायेगा. 26 सितंबर को लोहिया चौक पर सांकेतिक धरना आयोजित किया जायेगा. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी तय मानी जा रही है. समिति के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस गंभीर मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाया तो ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का रास्ता अपनायेंगे. उन्होंने कहा कि भूमि हमारी पहचान और आजीविका का आधार है, इसे गैरमजरूआ घोषित करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. बताया गया कि लोग एकजुट होकर इस मुद्दे पर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है