सूर्यगढ़ा में 97 व घोसैठ में 39 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच

सूर्यगढ़ा में 97 व घोसैठ में 39 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 21, 2025 9:35 PM

सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में गर्भवती महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) जांच शिविर लगाया गया. महिला चिकित्सक डॉ राहत जहां व डॉ पूजा श्री ने 97 गर्भवती महिलाओं की जांच की. इस दौरान महिला चिकित्सक ने महिलाओं की चिकित्सकीय जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया. पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने व संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी. शिविर में महिलाओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआइवी, हेपेटाइटिस-बी, वजन सहित अन्य जरूरी परीक्षण किये गये. जांच के बाद प्रत्येक महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी व ओआरएस की गोलियां प्रदान की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाइके दिवाकर ने बताया कि एएनसी जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं का समय रहते पता चलता है, जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है. शिविर को सफल बनाने में एएनएम साक्षी कुमारी, ममता कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी ने सहयोग किया. घोसैठ हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयोजित एएनसी जांच शिविर में चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने 39 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की जांच की. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है