श्री रामेश्वर धाम न्यास समिति के नव चयनित अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने संभाला पदभार

श्री रामेश्वर धाम न्यास समिति के नव चयनित अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने संभाला पदभार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 27, 2025 10:29 PM

लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत सिंगारपुर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री रामेश्वर धाम न्यास समिति के नव चयनित पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ (एसडीओ) प्रभाकर कुमार ने अधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया. उनके स्वागत एवं अभिनंदन के उपलक्ष्य में समिति की प्रथम बैठक बुधवार को शहर के श्री युवक अनुमंडलीय पुस्तकालय में आयोजित की गयी. इस अवसर पर समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कुमार ने कहा कि श्री रामेश्वर धाम आस्था और सांस्कृतिक धरोहर का अद्वितीय केंद्र है. इसके संरक्षण, विकास एवं जनभागीदारी को सुनिश्चित करना न्यास की प्राथमिकता होगी. बैठक में सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिये गये. सबसे प्रमुख निर्णय के तहत सिंगारपुर स्थित मंदिर परिसर की घेराबंदी कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने का निर्देश संवेदक को दिया गया. संवेदक ने इसकी शुरुआत आगामी 29 अगस्त (शुक्रवार) से करने की जानकारी दी. बैठक में न्यास के संरक्षक मंडल की घोषणा भी की गयी. इसमें डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, एसडीपीओ शिवम् कुमार, संस्कृतिकर्मी रविराज पटेल, चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, सेवानिवृत बैंक अधिकारी सीताराम सिंह तथा देवघर निवासी विनोद कुमार सिंह को शामिल किया गया. कार्यक्रम के दौरान संरक्षक मंडल के सदस्यों में रविराज पटेल, सीताराम सिंह और विनोद कुमार सिंह को अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया कि न्यास समिति द्वारा एक स्तरीय स्मारिका प्रकाशित की जायेगी, जिसमें श्री रामेश्वर धाम के विविध आयोजन, धार्मिक गतिविधियां, प्रशासनिक योगदान, मंदिर की ऐतिहासिकता एवं मान्यताओं का संकलन हो. स्मारिका के संरक्षक संपादक जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, प्रधान संपादक एसडीओ प्रभाकर कुमार, संपादक रविराज पटेल होंगे. जबकि संपादन मंडल में पूर्व बैंक अधिकारी सीताराम सिंह, मुकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्वेता एवं समाजसेवी नीरज कुमार को शामिल किया गया. मौके पर न्यास के सचिव शिक्षक सीताराम सिंह, कोषाध्यक्ष रामाधार सिंह, पूर्व मुखिया शंभू पासवान, निरंजन सिंह, पंकज कुमार, शिक्षक सिद्धेश्वर सिंह, निहोरी यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष नीतू कुमारी, बीइओ श्वेता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन युवा प्रतिनिधि नीरज कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है