पुलिस वाहन से पता चलता है छवि, रखरखाव हो बेहतर

न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को वाहन परेड का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 30, 2025 6:20 PM

लखीसराय.

न्यू पुलिस लाइन में शुक्रवार को वाहन परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी अजय कुमार ने जिले के सभी थानों के पुलिस वैन एवं उसमें लगे वायरलेस फिटिंग की हुई जांच की. एसपी ने वाहनों को बेहतर कंडीशन में रखने वाले चालकों की हौसला अफजाई की. वहीं गाड़ी का रखरखाव सही नहीं रखने वाले चालक तथा थानाध्यक्ष को कई निर्देश दिये गये. एसपी ने बताया कि पुलिस के वाहन से ही उसकी छवि का पता चलता है. पुलिस वाहन का रखरखाव हमेशा बेहतर होनी चाहिए. एसपी ने परेड के दौरान सभी थानों में संचालित एक एक पुलिस वैन का निरीक्षण कर जायजा लिया. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक महीने पुलिस लाइन में थानों में संचालित पुलिस वैन का परेड के माध्यम से निरीक्षण किया जाता है. जिसमें गाड़ी के फिटनेस से लेकर प्रदूषण, इंश्योरेंस आदि सभी कागजात की जांच की जाती है. इसके साथ ही गाड़ी के साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है