सामाजिक तत्व व आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाये रखें पुलिस
मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लखीसराय समेत सभी छह जिला के डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम के साथ बैठक
लखीसराय. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लखीसराय समेत सभी छह जिला के डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इधर, समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार एवं अन्य अधिकारियों से दुर्गा पूजा को लेकर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जानकारी ली गयी. दुर्गा पूजा को लेकर पिछले साल जिन जगहों पर गड़बड़ियां की गयी है, उस स्पॉट को चिह्नित करते हुए निगरानी रखने का निर्देश दिया. दुर्गा पूजा को लेकर 30 सितंबर से मेला शुरू हो जायेगा. इससे पूर्व पुलिस सामाजिक तत्व एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. 22 अक्तूबर से कलश स्थापना शुरू होगा. इस दौरान शाम को मंदिर में पूजा पाठ एवं आरती में महिलाओं की भीड़ पहुंचती है. इसको लेकर पुलिस गश्ती होनी चाहिए. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश पारित करने निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
