नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे तीन आतंकी को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर

खुफिया विभाग के द्वारा बिहार में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के प्रवेश की जानकारी दी जाने पर बिहार में पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर है

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 29, 2025 10:01 PM

लखीसराय. खुफिया विभाग के द्वारा बिहार में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के प्रवेश की जानकारी दी जाने पर बिहार में पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर है. राज्य पुलिस मुख्यालय से सभी पुलिस अधीक्षक को अलर्ट जारी किया गया है. जिसके बाद जिला पुलिस भी हाई अलर्ट पर आ गयी है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बिहार में तीन आतंकी के प्रवेश को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी थाना में चौकीदार परेड प्रारंभ कर दिया गया है. जिसमे चौकीदारों से क्षेत्र में आने वाले या रह रहे बाहरी लोगों की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है कि वे कितने दिनों से क्षेत्र में रह रहे हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है. एसपी ने बताया कि चौकीदार परेड लगातार जारी रहेगा. चौकीदारों के बताने के बाद पुलिस पदाधिकारी संबंधित जगहों की जांच पड़ताल भी करेंगे. बता दें कि नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश किये जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों में रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन एवं बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान शामिल है. जिन्हें लेकर हाई अलर्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है