पुलिस पदाधिकारियों को मिला ई-साक्ष्य प्रशिक्षण

पुलिस पदाधिकारियों को मिला ई-साक्ष्य प्रशिक्षण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 16, 2025 6:48 PM

लखीसराय. पुलिस केंद्र लखीसराय में बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम सह थानाध्यक्ष साइबर थाना लखीसराय अजीत प्रताप चौहान की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारीयों को तीन नये आपराधिक कानून अंतर्गत इस साक्ष्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में पुलिस पदाधिकारी को ई-साक्ष्य एप्लीकेशन के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. साइबर डीएसपी ने बताया कि इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को अपने मोबाइल में एप्लीकेशन लोड कर घटनास्थल पर वीडियो या फोटो इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड करना है. पुलिस पदाधिकारी को इस कार्य की जानकारी दी गयी. जहां भी उन्हें इस कार्य में परेशानी हुई उसे दूर किया गया. सभी पुलिस पदाधिकारी को एनआईसी पर मेल बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. साइबर डीएसपी ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारी को अब लैपटॉप लेना है. उन्हें बताया गया कि लैपटॉप पर केस डायरी को किस तरह आसान तरीके से लिखा जा सकता है. इससे डिजिटल अनुसंधान को प्रभावी तरीके से लागू किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान एसआई मोहम्मद आलम, कुमारी अंजली, रंजीत कुमार, रवि शंकर कुमार, शिव शंकर प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है