विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस अलर्ट, सघन गश्ती

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शुक्रवार को सूर्यगढा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अलर्ट मोड में रही

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 15, 2025 12:24 AM

सूर्यगढ़ा. बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर शुक्रवार को सूर्यगढा विधानसभा क्षेत्र में पुलिस अलर्ट मोड में रही. विभिन्न थाना की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रख रही थी. सूर्यगढ़ा बाजार में शहीद स्मृति चौक, पटेल चौक आदि जगहों पर अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस की तैनाती की गयी थी. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार स्वयं व्यवस्था पर नजर रख रहे थे. अपर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिस लगातार गश्त लगा रही थी. कजरा थाना क्षेत्र में भी थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल क्षेत्र में लगातार गश्त करते नजर आये. इधर, पिपरिया थाना क्षेत्र में भी विधि व्यवस्था को लेकर वलीपुर चौक व मुड़वरिया चौक के समीप पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. चानन थाना क्षेत्र में अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस व अर्धसैनिक बल मननपुर बाजार में लगातार मुस्तैद नजर आये. चानन थानाध्यक्ष रश्मिरथी स्वयं पुलिस बल के साथ क्षेत्र में लगातार गश्ती कर विधि व्यवस्था पर नजर रख रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कहीं से किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न हुई. पुलिस द्वारा संवेदनशील जगहों पर चौकसी बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है