जैतपुर में गूंजा नशा मुक्ति का संकल्प, छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी

मेरा युवा भारत-नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को जैतपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश फैलाया.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 14, 2025 6:54 PM

बड़हिया. मेरा युवा भारत-नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को जैतपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसने पूरे क्षेत्र में सकारात्मक संदेश फैलाया. अभियान का नेतृत्व ओंकार भारद्वाज एवं सदाशिव कुमार ने किया. इस अवसर पर उच्च विद्यालय जैतपुर के प्रधानाध्यापक संजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को जीवन में नशा से दूर रहने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में हुई, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर नशामुक्त समाज की प्रतिज्ञा ली. इसके बाद प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें उत्साहपूर्वक ‘घर-परिवार बचाना है, तो समाज को नशामुक्त बनाना है’ जैसे नारे लगाये गये. प्रभात फेरी ने गांव की गलियों और मुख्य मार्गों पर जागरूकता का संदेश फैलाया, जिससे ग्रामीणों में भी अभियान को लेकर उत्सुकता और जागरूकता बढ़ी. प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी गहरे संकट में डाल देता है. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे स्वयं को नशे से दूर रखें और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें. अभियान में अमित कुमार, अंशु कुमार, प्रियरंजन, बलराम कुमार एवं पांडे सर ने भी सक्रिय सहयोगी की भूमिका निभायी. इन सभी ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिनभर मेहनत की और लोगों से नशा छोड़ने की अपील की. स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को सही दिशा मिले और समाज पूरी तरह नशामुक्त बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है