खेल दिवस पर नाथ पब्लिक स्कूल प्रांगण में किया पौधारोपण
शहर के लाली पहाड़ी के समीप स्थित नाथ पब्लिक स्कूल के विश्वनाथ पुरम परिसर में वन विभाग द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया
लखीसराय. शहर के लाली पहाड़ी के समीप स्थित नाथ पब्लिक स्कूल के विश्वनाथ पुरम परिसर में वन विभाग द्वारा शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें वन विभाग से लगभग दो सौ पौधों को लाकर विद्यालय परिसर में लगाने के कार्य की शुरुआत की गयी. बता दें कि संपूर्ण भारतवर्ष में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जिसे लेकर ही वन विभाग एवं नाथ पब्लिक स्कूल विद्यालय परिवार के संयुक्त प्रयास के फलस्वरूप शुक्रवार को पौधारोपण के कार्य के साथ-साथ कबड्डी के खेल की भी शुरुआत हुई. मौके पर संस्था के प्रबंधक नाथ अमिताभ के द्वारा कहा गया कि आज एक बेहद ही अद्भुत सहयोग है कि मानव जीवन से जुड़े दो महत्वपूर्ण पल हरियाली और खेल दोनों को संयुक्त प्रयास के बल पर एक माला में पिरोने का कार्य किया गया. वहीं बच्चों के बीच शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के लिए बेहद जरूरी खेल एवं हरियाली के संबंधों के महत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य विनीता सिन्हा, सोनी कुमारी, अंजली कुमारी, छोटी कुमारी, निधि कुमारी, बिंदु कुमारी, विद्यासागर, इंद्रजीत कुमार, दिलीप कुमार, सुनील कुमार, अमरजीत कुमार आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
