लाठी चार्ज के विरोध में पीडीएस दुकानदारों ने निकाला कैंडिल मार्च

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने सोमवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकाल कर एनडीए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 26, 2025 6:41 PM

लखीसराय. जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने सोमवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकाल कर एनडीए सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया. पीडीएस दुकानदारों ने कमीशन में दम नहीं, 30 हजार रुपये से कम नहीं… स्लोगन के साथ सड़क पर नारेबाजी की. नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कैंडिल मार्च शहर के पुरानी मुख्य बाजार होते हुए शहीद द्वार पर जाकर खत्म हुआ. जन वितरण संघ जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं प्रदेश नेता काशी ओंकार नाथ मुन्ना ने कहा कि बीते 22 अगस्त को पटना में शांतिपूर्ण पदयात्रा के दौरान बिहार सरकार ने हमारे संगठन के गांधी अंबिका यादव सहित दस डीलरों को अनावश्यक गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी. संघ ने उनकी रिहाई सहित 10 गिरफ्तार लोगों को रिहाई सहित अपनी 30 हजार रुपये प्रति माह कमीशन राशि बढ़ाये जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. संघ की अन्य मांगों में गुजरात मॉडल के तहत सरकारी कर्मी घोषित करने, लाइसेंसी साझेदार की उम्र की बाध्यता खत्म कर नॉमिनी को साझेदार बनाये जाने एवं दुकानदारों के लिए पेंशन राशि घोषित करने सहित पांच सूत्री मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है