स्कूल में पढ़ाई की बेहतरी के लिए अभिभावकों ने दिये ने सुझाव

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 31, 2025 6:23 PM

हलसी.

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत प्लस टू राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार सहित विभिन्न शिक्षक व अभिभावक ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया. इसकी शुरुआत स्वागत गीत से किया गया. उसके बाद अभिभावकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान अभिभावकों ने पढ़ाई और स्कूल की बेहतरी को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये. कार्यक्रम के दौरान मशाल कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार द्वारा विद्यालय कि समुचित व्यवस्था से अभिभावकों को रूबरू कराया गया. अभिभावकों से आग्रह किया कि समय-समय पर विद्यालय भ्रमण करते रहें, जिससे विद्यालय में नजर आने वाली कमियों को बताये जाने से उसमें सुधार करने का अवसर मिलेगा. मौके पर डॉ कामता कुमार, वंदना कुमारी सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है