आठ सूत्री मांगों को लेकर नौ से चंपारण में एसोसिएशन की शुरू होगी पदयात्रा

कमीशन में दम नहीं, 30 हजार से कम नहीं, नारों के साथ प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने की बैठक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 6, 2025 7:16 PM

लखीसराय. शहर के नया बाजार चौक स्थित धर्मशाला के प्रांगण में बुधवार को बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला संगठन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य में नये गांधी के नाम से प्रसिद्ध अंबिका प्रसाद यादव शामिल हुए. मुख्य अतिथियों का उपस्थित सदस्यों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. बैठक में कहा गया कि बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने आठ सूत्री लंबित मांगों को लेकर नौ अगस्त 2025 से पदयात्रा का ऐलान किया है. एसोसिएशन ने यह पदयात्रा यात्रा सूबे के चंपारण जिले के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू होगी, जो पटना के गांधी मैदान तक जायेगी. एसोसिएशन के प्रमुख मांगों में 58 वर्ष उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त करने, 90 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन राशि को बढ़ाकर 300 रुपये प्रति क्विंटल करने, नेट-बेट राज्य खाद्य निगम के गोदाम से खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने आदि की मांग शामिल है. कमीशन में दम नहीं, तीस हजार रुपये से कम नहीं, भ्रष्टाचार मुक्त करो के नारे के साथ बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी एकजुटता का आह्वान किया. मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, काशीनाथ ओंकार, सुनील कुमार, सोमनाथ सिंह, इंद्रदेव रजक, जनार्दन रजक, सुरेश यादव, ओमप्रकाश यादव, राम पदारथ सहनी, पवन कुमार चौधरी, ओमप्रकाश साह एवं मंटू चौधरी, दिलीप कुमार आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है