एक तस्कर व सात शराबी गिरफ्तार

एक तस्कर व सात शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 24, 2025 10:01 PM

लखीसराय.

उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराबियों व शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के साथ ही सात शराबियों को भी पकड़ा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान शहर के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली पहाड़ी वार्ड नंबर 33 से स्व. मुसहरू चौधरी के पुत्र संजय चौधरी को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि कवैया थाना क्षेत्र के ही स्टेट बैंक रोड से पांच शराब के नशे में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कवैया थाना क्षेत्र के ही किऊल बस्ती निवासी जितेन मंडल उर्फ विशुनदेव मंडल के पुत्र रवि कुमार, पचना रोड किऊल बस्ती वार्ड नंबर 22 निवासी केदार तांती के पुत्र सुरेंद्र तांती, वार्ड नंबर 22 हरिजन गली निवासी गुलचंद प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार, पटेल नगर पंजाबी मुहल्ला वार्ड नंबर 17 निवासी अभिमन्यू प्रसाद के पुत्र रवि भास्कर भूषण तथा पचना रोड वार्ड नंबर 23 निवासी राज किशोर रजक के पुत्र मिथिलेश कुमार शामिल है. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के गुरडीह से उसी गांव के वार्ड नंबर एक निवासी जालो यादव के पुत्र राजेश कुमार एवं पिपरिया थाना क्षेत्र के हसनपुर से करारी पिपरिया निवासी लालमुनी निषाद के पुत्र नवीन निषाद को शराब के नशे में पकड़ा गया है. सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है