एक तस्कर व 11 पियक्कड़ गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों से 11 पियक्कड़ के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 25, 2025 6:11 PM

लखीसराय.

उत्पाद पुलिस ने सोमवार को जिले के अलग-अलग जगहों से 11 पियक्कड़ के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के बल्लोपुर से वार्ड संख्या चार निवासी किशुन चौधरी के पुत्र चंद्रशेखर चौधरी को 6.750 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास से संतर मुहल्ला वार्ड संख्या 13 निवासी रामकुमार पासवान के पुत्र विक्रांत कुमार, कृष्णनंदन चौधरी के पुत्र राहुल कुमार, विजय पासवान के पुत्र धनंजय पासवान, महेश पासवान के पुत्र कार्तिक कुमार, शंभु पासवान के पुत्र अमित कुमार, नरेश चौधरी के पुत्र राहुल कुमार चौधरी, अनिल ठाकुर के पुत्र अंकित कुमार, दिलीप प्रसाद गुप्ता के पुत्र विकास कुमार सहित नया टोला वार्ड संख्या 12 निवासी शशि चौधरी के पुत्र रचित राज घाट कुसुंभा निवासी शिवशंकर प्रसाद सिंह के पुत्र संतोष कुमार, कृष्णनंदन व बीरूपुर थाना क्षेत्र के नरसिंघौली निवासी रामविलास सिंह के पुत्र अंकुश कुमार गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है