चोरी की मालवाहक ऑटो के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

चोरी की मालवाहक ऑटो के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | March 31, 2025 7:09 PM

रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरौरा गांव के निकट राइस मिल से चोरी की कोल्ड ड्रिंक लोड माल वाहक टेंपो जब्त कर नामजद अभियुक्त एक व्यक्ति को एसआई महेश कुमार ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक लोड माल वाहक ऑटो को लेकर लखीसराय नया बाजार निवासी प्रवीण कुमार के द्वारा एफआईआर दर्ज की करायी गयी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए बिहरौरा गांव के निकट राइस मिल कोल्ड ड्रिंक लोड मालवाहक ऑटो बरामद किया गया एवं किऊल थाना क्षेत्र के खगौल गांव निवासी स्व. मोहन साव के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार कर कार्यवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है