बड़हरा हत्याकांड में एक आरोपित गिरफ्तार

बड़हरा हत्याकांड में एक आरोपित गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 28, 2025 6:08 PM

हलसी. बरहरा गांव में विगत 23 अगस्त को आपसी विवाद के दौरान मारपीट के क्रम में किशोर रिजवान के 13 वर्षीय पुत्र फैजान की मौत हो गयी थी. मामले को लेकर फैजान की मां संजू खातून ने हलसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. छह लोगों को नामजद आरोपित बनाया. इसके लिए बुधवार को थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. गठित टीम के सदस्य थानाध्यक्ष रंजन कुमार, एसआइ सौरभ सुमन, राजेश कुमार यादव एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया. एक नामजद अभियुक्त मोहम्मद मन्नान के 24 वर्षीय पुत्र अरमान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. हलसी थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले में नामजद आरोपी मोहम्मद मन्नान के पुत्र अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है